शिवखोरी यात्रा (SHIV KHORI )
नवम्बर के पहले सप्ताह का समय और बेहतरीन मौसम का साथ सोने पर सुहागा साबित हुआ क्योंकि इन दिनों आमतौर पर यात्रियों की संख्या गर्मियों की अपेक्षा आधी ही रह जाती
है । ग्रीष्मावकाश के समय हज़ारों यात्री रोजाना वैष्णो देवी के दर्शन
करते है। साथ ही सर्दी-गर्मी के मिले-जुले माहौल में पहाडों पर पदयात्रा
करने का अपना ही लुत्फ़ है।