"शक्ति"
अर्थात देवी दुर्गा, जिन्हें दाक्षायनी या
पार्वती रूप में भी पूजा जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार जहां सती देवी के शरीर के
अंग गिरे, वहां वहां शक्ति पीठ बन
गईं। ये अत्यंय पावन तीर्थ कहलाये। ये तीर्थ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर फैले हुए
हैं। पुराण ग्रंथों, तंत्र साहित्य एवं तंत्र चूड़ामणि में जिन बावन शक्तिपीठों का वर्णन मिलता है. इनके अलावा भी भारतवर्ष में माता के बहुत से सिद्ध स्थल हैं । इन्ही में से काफी स्थानों पर जा चूका हूँ लेकिन केवल कुछ पर ही लिख पाया हूँ .
माता वैष्णो देवी यात्रा- Vaishno
Devi Yatra
No comments:
Post a Comment