रहस्यों से भरा
उत्तराखंड का खैट पर्वत
परियों की कहानियां बचपन में तो आपने जरूरी पढ़ी और सुनी होगी। इंसानों से इनके प्रेम के किस्से भी पहाड़ों पर खूब सुनाए जाते हैं। किस्सों की दुनिया से आगे निकलते हुए एक ऐसी जगह की ओर चलते हैं जहां आज भी लोग परियों और वनदेवियों को देखने का दावा करते हैं।मैं बात कर रहा हूँ टिहरी जिले में स्थित खैट पर्वत के शिखर पर मौजूद खैटखाल नाम के मंदिर की । इसकी जानकारी मुझे लगभग एक साल पहले एक टीवी प्रोग्राम से हुई । न्यूज़ 18 चैनल के एक प्रोग्राम “आधी हकीकत आधा फ़साना” में भी इसके बारे विस्तार से दिखाया गया था ,जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
खैटखाल मंदिर |