चोपता, तुंगनाथ, देवरिया ताल यात्रा- 5
यात्रा तिथि -04/05 अक्टूबर 2015
पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा की हम लोग सुबह 9 बजे देवरिया ताल
के लिये चले थे और लगभग दोपहर 12:30 बजे सारी गाँव वापिस आ गए । सारी गाँव पहुंचकर
हमने अपनी अपनी बाइक उठाई, सामान लिया और उखीमठ की तरह चल दिए । मस्तुरा गाँव के पास एक दुकान पर रुककर
चाय पी। चोपता जाते हुए भी इसी दुकान पर रुके थे। थोड़ा ब्रेक लेने के बाद फिर से
उखीमठ की तरफ हमारी बाइक भागने लगी । सारा रास्ता तीखी ढलान वाला है तो बिना
स्टार्ट करे ही बाइक सरपट भाग रही थी । उखीमठ से आगे कुंड तक ऐसे ही चला ।वहां आकर
उतराई ख़तम हो जाती है और लगभग प्लेन रास्ता आ जाता है । कुंड से थोड़ा पहले ही बाइक
फ़िर से स्टार्ट कर ली।
रुद्रप्रयाग -अलकनंदा तथा मंदाकिनी नदियों का संगमस्थल |