राम जन्मभूमि अयोध्या
पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा कि प्रयागराज
कुम्भ में स्नान करने और दो दिन बिताने के बाद
अगले दिन सुबह जल्दी से उठकर सब तैयार हो गए। आज हमें राम लल्ला के दर्शन हेतु
राम जन्म भूमि अयोध्या जाना था । प्रयागराज से
अयोध्या की सड़क मार्ग से दुरी लगभग 170 किमी है और लगभग पाँच घंटे सफ़र में लग ही
जाते हैं, इसलिये सुबह-सुबह ही डाक्टर साहब से विदा ली और बस स्टैंड के लिए रवाना हो गए
। कुम्भ क्षेत्र से ही हमें
बस स्टैंड जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा मिल गया और हम 15-20 मिनट में बस स्टैंड
पहुँच गए । बस स्टैंड पहुँचकर सबसे पहले नाश्ते का काम निपटाया और फिर अयोध्या
जाने वाली बस में सब सवार हो गए ।
तुलसी चौरा |