अब तक ... पूरा दिन उज्जैन के मंदिरों
में दर्शनों के बाद हम लोग शाम को हरसिधी माता के मंदिर में आरती देखने चले गए।
आरती के बाद हम लोग टहलते हुए महाकाल के मंदिर
की ओर चल दिए। रात हो चुकी थी और मौसम भी काफी सुहावना
हो गया था। दिन की गर्मी की तपिश अब बिलकुल भी नहीं थी। एक छोटी सी दुकान पर चाय पीने के बाद हम सीधा
महाकाल के मंदिर में चले गए। यह भी एक अजब संयोग था की जिस महाकाल के दर्शनों के लिए यह पूरा प्रोग्राम
बना था , उनके दर्शन हमें सबसे बाद में होने जा रहे थे।
श्री महाकालेश्वर courtesy Wikipedia |
सुबह हमने मंदिर में लम्बी -लम्बी
लाइनें लगी हुई देखी थी इसलिए भारी भीड़ की आशंका के चलते,
वीआईपी लाइन के टिकट ले लिए।
एक टिकट का मूल्य सिर्फ 151 रुपये। अन्दर जाकर
मालूम हुआ वीआईपी लाइन सामान्य लाइन से भी लम्बी है। कुछ समय पहले ही सायं की आरती ख़त्म हुई थी। आरती
के दौरान दर्शन बंद होने से बरामदे में काफी
भीड़ जमा हो गयी थी, इसलिए पुजारी लोग फटाफट
लोगों को मंदिर से बाहर कर रहे थे। लगभग 25-30 मिनट में हम मुख्य
मंदिर में पहुँच गए और महाकाल के दर्शन किये ,लेकिन भीड़ ज्यादा
होने के कारण हमें जल्दी से ही मंदिर से बाहर कर दिया गया।
एक तरफ जहाँ ओम्कारेश्वर में शिवलिंग का आकर
बहुत छोटा है और सामान्यता दिखता भी नहीं है। दूसरी तरफ महाकाल में शिवलिंग का आकर
बहुत विशाल है आप उसे अपनी बाँहों में भर सकते हैं। दर्शनों के बाद लगभग एक घंटा हम
मंदिर परिसर में ही रहे और वहां मौजूद कई अन्य मंदिरों के दर्शन करते रहे। मन खुश था
कि आखिर आज महाकालेश्वर के दर्शन हो ही गए। लेकिन इतनी कम देर दर्शन हुए, इसलिए तसल्ली नहीं हो रही थी। इसलिए सुबह एक बार फिर से दर्शनों की ठान हम
लोग मन्दिर परिसर से बाहर आ गए।
न जी भर के देखा, न कुछ बात की, बड़ी आरजू थी मुलाकात की।
रात के 9
बज चुके थे और मंदिर के बाहर काफी चहल पहल थी। हमने कमरे पर जाने से
पहले खाना खाने की सोची। भूख भी लग रही थी लेकिन खाना खाने
की इच्छा नहीं हो रही थी , दोपहर के घटिया खाने का स्वाद अभी तक मुहँ से गया नहीं था लेकिन हिम्मत करके एक दूसरे भोजनालय
में गए और वहां खाना खाया। यहाँ दोपहर से तो अच्छा था लेकिन
था औसत स्तर का ही। न जाने क्यों ,सब्जी और दाल में मसाला न के बराबर था और
रोटियां भी पूरी सिंकी हुई नहीं थी। या ये भी हो सकता है हमारी अपेक्षा कुछ ज्यादा
थी। खैर , खाना खा कर कमरे पर गए और सुबह फिर से महाकालेश्वर
के दर्शन करने की इच्छा लिए सो गए।
महाकालेश्वर मंदिर इतिहास
महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित, महाकालेश्वर भगवान का प्रमुख मंदिर है। पुराणों, महाभारत और कालिदास जैसे महाकवियों की रचनाओं में इस मंदिर का मनोहर वर्णन मिलता है। स्वयं भू, भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यन्त पुण्य दायी महत्ता है। इसके दर्शन मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है, ऐसी मान्यता है। महाकवि कालिदास ने मेघदूत में उज्जयिनी की चर्चा करते हुए इस मंदिर की प्रशंसा की है।1235 ई. में इल्तुत्मिश के द्वारा इस प्राचीन मंदिर का विध्वंस किए जाने के बाद से यहां जो भी शासक रहे, उन्होंने इस मंदिर के जीर्णोद्धार और सौन्दर्य करण की ओर विशेष ध्यान दिया, इसीलिए मंदिर अपने वर्तमान स्वरूप को प्राप्त कर सका है। प्रतिवर्ष और सिंहस्थ के पूर्व इस मंदिर को सुसज्जित किया जाता है।
महाकाल भगवान शिव का ही एक रूप हैं। जिन्हें पूरी दुनिया का राजा कहा जाता है। महाकाल को उज्जैन का अधिपति माना जाता है। ऐसे में यह बात भी कही जाती है कि उज्जैन में केवल एक ही राजा रह सकता है। इस वजह से किसी भी राज्य के मुख्य मंत्री या देश के प्रधानमंत्री उज्जैन आते तो जरूर है लेकिन यहां रात को ठहरते नहीं। रात को रुकने के लिए वो लोग इंदौर चले जाते हैं । माना जाता है कि अगर वो यहां ठहरने की कोशिश करते हैं तो कुछ ही दिनों में उनकी कुर्सी चली जाती है ।
जब भी बाबा महाकाल की यात्रा निकाली जाती है तो पुलिस टुकड़ी उन्हें सलामी भी देती हैं। पूजन के बाद कलेक्टर और पुजारी, पालकी को कंधे पर नगर भ्रमण कराते हैं। जैसे ही बाबा महाकाल की पालकी मंदिर परिसर के बाहर आती है, सशस्त्र गार्ड राजा महाकाल को सलामी देते हैं। सवारी के आगे पुलिस, घुड़सवार, सशस्त्र बल की टुकड़ी, सरकारी बैंड, स्काउट गाइड, सेवा दल तथा भजन मंडलियाँ चलती हैं।
“ शिव पुराण के अनुसार ज्योतिर्लिग भगवान महाकाल के संबंध में सूतजी द्वारा जो कहानी चर्चित है, उसके अनुसार अवंती नगरी में एक वेद कर्म रत ब्राह्मण हुआ करते थे। ब्राह्मण पार्थिव शिवलिंग निर्मित कर उनका प्रतिदिन पूजन किया करते थे। उन दिनों रत्न माल पर्वत पर दूषण नामक राक्षस ने ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त कर समस्त तीर्थ स्थलों पर धार्मिक कर्मों को बाधित करना आरंभ कर दिया था।
वह उज्जैन भी आया और सभी ब्राह्मणों को धर्म - कर्म छोड़ देने के लिए कहा। पर किसी ने उसकी आज्ञा नहीं मानी। इससे राक्षस वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया। लोग त्राहि-त्राहि करने लगे और अपने आराध्य देव भगवान शंकर की शरण में पहुंचे और वहां भगवान शंकर की पूजा करने लगे। जिस जगह पर वह ब्राह्मण पार्थिव शिव की अर्चना किया करते थे, वहां देखते ही देखते एक विशाल गड्ढा हो गया और भगवान शिव अपने विराट स्वरूप में प्रकट हुए। उन्होंने आकाश भेदी हुंकार भरी और कहा मैं दुष्टों का संहारक महाकाल हूं। और ऐसा कहकर उन्होंने दूषण व उसकी हिंसक सेना का भस्म कर दिया।
भगवान शिव ने लोगों से वरदान मांगने को कहा तो लोगों ने उन्हें यहीं निवास करने की बात कही। भगवान शिव मान गए और भगवान महाकाल स्थिर रूप से वहीं विराजित हो गए और समूची उज्जैन नगरी शिवमय हो गई ”
यहाँ के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां एकमात्र ऐसा शिवलिंग है, जहां भस्म से आरती होती है। इस महा आरती को देखने और भगवान के शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगा करती हैं।
आकाशे तारकं लिंगं पाताले हाटकेश्वरम् भूलोके च महाकालो लिंड्गत्रय नमोस्तु ते ॥
आकाश में तारक लिंग है, पाताल में हाटकेश्वर लिंग है और पृथ्वी पर महाकालेश्वर ही मान्य शिवलिंग है।
नाभिदेशे महाकालोस्तन्नाम्ना तत्र वै हर: ।
जहाँ महाकाल स्थित है वही पृथ्वी का नाभि स्थान है । बताया जाता है, वही धरा का केन्द्र है ।
महाकवि कालिदास ने अपने रघुवंश और मेघदूत काव्य में महाकाल और उनके मन्दिर का आकर्षण और भव्य रुप प्रस्तुत करते हुए उनकी करते हुए उनकी सांध्य आरती उल्लेखनीय बताई। उस आरती की गरिमा को रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने भी रेखांकित किया था।
महाकाल मन्दिरेर मध्ये...तखन, धीरमन्द्रे, सन्ध्यारति बाजे।
महाकवि कालिदास ने जिस भव्यता से महाकाल का प्रभा मण्डल प्रस्तुत किया उससे प्रभावित होकर प्रायः: समस्त महत्वपूर्ण साहित्यकारों ने जब भी उज्जैन या मालवा को केन्द्र में रखकर कुछ भी रचा तो महाकाल का ललित स्मरण अवश्य किया। जैन परम्परा में भी महाकाल का स्मरण विभिन्न सन्दर्भ में होता ही रहा है।
महाकालेश्वर मंदिर एक परकोटा के भीतर स्थित है। गर्भगृह तक पहुँचने के लिए एक सीढ़ीदार रास्ता है। इसके ठीक ऊपर एक दूसरा कक्ष है जिसमें ओंकारेश्वर शिवलिंग स्थापित है। महाशिवरात्रि एवं श्रावण मास में हर सोमवार को इस मंदिर में अपार भीड़ होती है। मंदिर से लगा एक छोटा-सा जलस्रोत है जिसे कोटि तीर्थ कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इल्तुत्मिश ने जब मंदिर को तुड़वाया तो शिवलिंग को इसी कोटि तीर्थ में फिंकवा दिया था। बाद में इसकी पुनर्प्रतिष्ठा करायी गयी। इतिहास के प्रत्येक युग में शुंग, कुशाण, सात वाहन, गुप्त, परिहार तथा अपेक्षाकृत आधुनिक मराठा काल में इस मंदिर का निरंतर जीर्णोद्धार होता रहा है।
वर्तमान मंदिर का पुनर्निर्माण राणोजी सिंधिया के काल में मालवा के सुबेदार रामचंद्र बाबा शेणवी द्वारा कराया गया था। वर्तमान में भी जीर्णोद्धार एवं सुविधा विस्तार का कार्य होता रहा है। महाकालेश्वर की प्रतिमा दक्षिणमुखी है। तांत्रिक परम्परा में प्रसिद्ध दक्षिण मुखी पूजा का महत्व बारह ज्योतिर्लिंगों में केवल महाकालेश्वर को ही प्राप्त है। ओंकारेश्वर में मंदिर की ऊपरी पीठ पर महाकाल मूर्ति की तरह इस तरह मंदिर में भी ओंकारेश्वर शिव की प्रतिष्ठा है। तीसरे खण्ड में नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा के दर्शन केवल नागपंचमी को होते है। विक्रमादित्य और भोज की महाकाल पूजा के लिए शासकीय सनदें महाकाल मंदिर को प्राप्त होती रही है।
सन 1968 के सिंहस्थ महा पर्व के पूर्व मुख्य द्वार का विस्तार कर सुसज्जित कर लिया गया था। इसके अलावा निकासी के लिए एक अन्य द्वार का निर्माण भी कराया गया । लेकिन दर्शनार्थियों की अपार भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए बिड़ला उद्योग समूह के द्वारा 1980 के सिंहस्थ के पूर्व एक विशाल सभा मंडप का निर्माण कराया। महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था के लिए एक प्रशासनिक समिति का गठन किया गया है जिसके निर्देशन में यहाँ की व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। हाल ही में इसके शिखरों पर स्वर्ण की परत चढ़ाई गई है। ”
श्री महाकालेश्वर मंदिर के दैनिक पूजा अनुसूची
चैत्र से आश्विन तक
|
कार्तिक से फाल्गुन तक
| |
भस्मार्ती
|
प्रात: 4 बजे श्रावण मास में प्रातः: 3 बजे
|
महाशिवरात्रि को प्रात: 2-30 बजे।
|
दध्योदन
|
प्रात: 7 से 7-30 तक
|
प्रात: 7-30 से 8-15 तक
|
महाभोग
|
प्रात: 10 से 10-30 तक
|
प्रात: 10-30 से 11-00 तक
|
सांध्य
|
संध्या 5 से 5-30 तक
|
संध्या 5-30 से 6-00 तक
|
पुन: सांध्य
|
संध्या 7 से 7-30 तक
|
संध्या 7-30 से 8-00 तक
|
शयन
|
रात्रि 11:00 बजे
|
रात्रि 11:00 बजे
|
अगले दिन सुबह जल्दी से उठ ,नहा धोकर तैयार हुए और बिना कुछ खाए-पिये महाकाल के दर्शन के लिए चल दिए। कल रात हो हम खाली हाथ ही दर्शन के चले गए थे लेकिन आज पूजा का पूरा सामान लेकर सामान्य लाइन से ही गए। भीड़ बिलकुल भी नहीं थी , लगता था सारी भीड़ सुबह भस्म आरती के साथ ही निपट गयी थी । आराम से सिर्फ पाँच मिनट में गर्भ गृह पहुँच गए , यहाँ भी रात की तरह धक्का मुक्की नहीं थी। बड़े आराम से दर्शन किये। फूलों का हार डालते हुए मैंने शिवलिंग को बाँहों में कस कर भर लिया और कुछ देर के लिए मानो सब कुछ भूल गया। तभी पुजारी ने कहा - अरे अब तो छोड़ दो , तुम अकेले नहीं हो , और लोगों ने भी महाकाल से मिलना है। दर्शन के बाद गर्भ गृह से बाहर आकर , द्वार के सामने ही नंदी की मूर्ति के पास बैठ गए। रात को यहाँ भी न रुकने दे रहे थे, न बैठने लेकिन अब भीड़ न होने के कारण कोई रोक टोक नहीं थी। पूरी यात्रा के सबसे सुखद क्षण यही थे। थोड़ी देर वहाँ और रुकने के बाद हम घूमते फिरते मन्दिर परिसर से बाहर आ गए।
आज रंग पंचमी का दिन था और यहाँ काफी धूम धाम थी। जैसे हमारे उतर भारत में होली मनाई जाती है वैसे ही यहाँ रंग पंचमी। इसलिए ज्यादातर दुकानें बंद थी और जो खुली थी वो भी सिर्फ कुछ घंटों के लिए। आज नाश्ते में सांभर डोसा लिया। नाश्ते के बाद हम लोग जंतर मंतर / वेधशाला जाना चाहते थे। हमारी ट्रेन का समय दोपहर का था और उसमें अभी काफी समय था। आज रंग पंचमी होने के कारण ऑटो भी काफी कम थे। जो थे वो ज्यादा पैसे मांग रहे थे। आखिर कुछ मोल भाव के बाद एक ऑटो वाला हमें जंतर मंतर / वेधशाला होते हुए रेलवे स्टेशन जाने के लिए 150 रुपये में मान गया। हम ऑटो में सवार हो अपनी नयी मंजिल जंतर मंतर / वेधशाला की ओर चल दिए ।
मंदिर परिसर |
मंदिर परिसर |
मंदिर परिसर में तालाब के बीच फव्वारा
|
गर्भ गृह से बाहर
|
गर्भ गृह से बाहर |
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर |
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर |
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर |
मंदिर परिसर में अन्य मंदिर |
नंदी महाराज |
पहली बार जाना कि VIP लाइन में लगने पर धोखा भी हो सकता है, 150 रुपये ख़राब। दुबारा बाँहों में भरने वाला अभिभूत कर गया नरेश जी।
ReplyDeleteसही कहा बीनू भाई ।पहली बार vip बने वो भी पैसे देकर लेकिन घाटे में रहे ।
DeleteNew truth that has drawned upon me today & more I have succeeded in reading up to it greater has been my inward joy as u hugged Sri Mahakal. After all half credit goes to me.Sm incidents in recent past adds to our knowledge .Mahakal Ji and Nandi Maharaj Ji are too good.Jai Bhole Ki.
Delete*dawned
DeleteGood information about temple.pictures are also good.keep it up.
ReplyDeleteThanks my dear.
Deleteजय महाकाल !
ReplyDeleteबहुत अच्छी पोस्ट पढ कर महाकाल के मन्दिर में होने का आभास हुआ.
धन्यवाद सोनू भाई ।
Deleteअच्छी पोस्ट है । मैंने कई बार दर्शन किये है
ReplyDeleteबुआ जी धन्यवाद ।
Deleteजय महाकाल
ReplyDeleteबाबा को आलिंगन में भर लेने जो आनंद अनुभूति हुई होगी ये किसी के भी समझ के पर है ।
दर्शन के मामले में मेरा अनुभव आपसे थोडा अलग रहा ।मुझे दिन के समय थोड़ी भीड़ मिली थी पर रात को करीबन 8.30 बजे आराम से दर्शन करने को मिला ।
इसके अलावा सुबह 4 बजे भस्म आरती के भी दर्शन किये ।
आपने यहाँ उसके बारे में कुछ नहीं लिखा ?
वहा सतयुग नाम का रेस्टोरेंट है जहा अच्छा खाना मिलता है ।
धन्यवाद किशन जी । वो पल अद्भुत पल थे इसमें कोई संदेह नहीं ।
Deletesunder post sunder pics ...
ReplyDeleteधन्यवाद महेश जी ।
Deleteनरेश जी, भगवान महाकाल की आपकी पोस्ट पढ़कर धन्य हो गया । बहुत सुंदर पोस्ट और अभीव्यक्ति । भगवान को बाहों में भर लेना तर लेना जैसा होता है । जय महाकाल
ReplyDeleteधन्यवाद रितेश जी . जय महाकाल .
ReplyDeleteजय महाकाल
ReplyDeleteजय महाकाल
Deleteजय महाकाल
ReplyDeleteजय महाकाल
ReplyDeleteमहाकालेश्वर मंदिर के चित्र बहुत शानदार हैं नरेश जी ! बहुत अच्छी पोस्ट पढ कर महाकाल के मन्दिर में आपके साथ होने का आभास हुआ.
ReplyDeleteधन्यवाद योगी जी .जय महाकाल
Deleteap bahut hi bhagyashali hai ki itni baar mahakaal ke darshan kar chuke hai ...bahut hi sunder post.
ReplyDeleteधन्यवाद प्रतिमा जी .जय महाकाल.
Deleteजय महाकाल पर दर्शन का सौभाग्य नहीं मिला अभी तक
ReplyDeleteजय महाकाल . आपकी इच्छा भी भोलेनाथ पूरी करेंगे .
DeleteReally nice blog! Thanks for sharing your personal trip experinces. I really like your blog. Good information about temple and pictures are also good. We provide Taxi services in Ujjain. If you want to visit any place in India, So you can book Taxi and cab service.
ReplyDeletehttps://www.bharattaxi.com/ujjain
Thanks Ankita.
DeleteAmazing description, & thanks for sharing such wonderful informations with us, Thanks for sharing these wonderful images.Your Blog all Post information is very unique and good. I really loved reading your blog. Superb and Interesting post. Thank you for share beautiful and wonderful pictures. Thanks for the effective information. If you have any requirements for Taxi Services in India then you can book through our website.
ReplyDeleteपंडित कांता गुरु जी धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि अपने बालयकाल से ही थी, पंडित जो को समस्त प्रकार के अनुष्ठानो का प्रयोगत्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण विधि विधान की जानकारी पंडित जी के पिता जी से प्राप्त हुयी है, पंडित जी वैदिक अनुष्ठानों में आचार्य की उपाधि से विभूषित है एवं सभी प्रकार के दोष एवं वधाओ के निवारण के कार्यो को करते हुए १५ वर्षो से भी ज्यादा हो गया है। वर्तमान में पंडित जी पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजा के सर्वश्रेष्ठ विद्वानोँ की श्रेणी में अग्रणी है, कालसर्प पूजा के अलाबा पंडित जी ने नवग्रह शांति, मंगलभात पूजा, मंगलशांति पूजा, रुद्राभिषेक, ग्रहण दोष निवारण, चांडाल दोष निवारण, पितृ दोष निवारण, जैसे अनुष्ठानों को सम्पूर्ण वैदिक पड़ती द्वारा संपन्न किया है, इसके अतिरिक्त महामृत्युंजय जाप, दुर्गा सप्तसती पाठ भी आवश्यकता के अनुसार करते है, पंडित जी कुम्भ विवाह, अर्क विवाह, जन्म कुंडली अध्ययन अवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्त है, इन समस्त कार्यो के साथ साथ पंडित जी वास्तु पूजन, वास्तु दोष निवारण एवं व्यापर व्यवसाय वाधा निवारण का पूजन भी सम्पूर्ण विधि विधान से करते है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks for the information, Really useful to know about all these tripindi shraddha puja in a single place. Also shared with my colleagues
ReplyDeleteVery informative blog post !!
ReplyDeleteThank you.