इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें
अब
तक .......... महाकाल के दर्शनों के बाद हम लोगों ने नाश्ता किया और नाश्ते के बाद हमने एक ऐसे ऑटो कि तलाश शुरू कि जो हमें जंतर मंतर , जिसे
वेधशाला भी कहते हैं , ले
जाए। हमारी गाड़ी का समय दोपहर का था और उसमें अभी काफी समय था इसलिए हम लोग जंतर मंतर घूमना चाहते थे । आज
रंग पंचमी का दिन था और यहाँ काफी धूम धाम थी। जैसे हमारे उतर भारत में होली मनाई जाती है वैसे ही यहाँ रंग पंचमी। इसलिए ज्यादातर दुकानें बंद थी और जो खुली थी वो भी सिर्फ कुछ घंटों के लिए। आज रंग पंचमी होने के कारण ऑटो भी काफी कम थे। जो थे वो ज्यादा पैसे मांग रहे थे। आखिर कुछ मोल भाव के बाद एक ऑटोवाला हमें जंतर मंतर / वेधशाला
होते हुए रेलवे स्टेशन जाने के लिए 150 रुपये
में मान गया। हम ऑटो में सवार हो अपनी नयी मंजिल जंतर मंतर / वेधशाला
की ओर चल दिए ।
वेधशाला (Wikipedia) |
ऑटो वाला हमें उज्जैन की कुछ सुनसान सडकों से घुमाता हुआ 15-20 मिनट में जंतर मंतर ले आया। सुनसान सडकों पर जाने का उसका उदेश्य केवल हमें व अपने
नए ऑटो को हुडदंग बाजों और रंग से बचाना था। हम उसे बाहर प्रतीक्षा करने को कह जंतर मंतर में प्रवेश कर गए। यह स्थान महाकालेश्वर से 3 किलोमीटर की दूरी पर चिंतामन रोड पर स्थित है जहाँ से रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है। यहाँ प्रति व्यक्ति 10 रुपये प्रवेश शुल्क है। जब हम वहाँ पहुंचे तो हमारे अलावा वहाँ कोई भी नहीं था। अंदर जाकर देखा तो एक व्यक्ति नजर आया जो वहाँ का केअर टेकर था । उसने
आकर हमें टिकट दिए और छोटी सी फ़ीस पर खुद ही गाइड का काम करने लगा। उसने हर यंत्र के बारे में बताया जिसमें से हमें थोडा सा समझ आया बाकी सब कुछ सर के ऊपर से निकल गया। हमारे पहुँचने के थोड़ी देर बाद वहाँ कुछ लोग और आने लगे और वो केअर टेकर उनके साथ व्यस्त हो गया।
वेधशाला, उज्जैन:
उज्जैन शहर
में दक्षिण की ओर
क्षिप्रा के दाहिनी तरफ
जयसिंहपुर नामक स्थान में
बना यह प्रेक्षागृह गृह
"जंतर महल' के नाम
से जाना जाता है।
इसे जयपुर के महाराजा
जय सिंह ने सन् 1733 ई. में
बनवाया। उन दिनों वे
मालवा के प्रशासन नियुक्त
हुए थे। जैसा कि
भारत के खगोलशास्री तथा
भूगोल वेत्ता यह मानते आये
हैं कि देशांतर रेखा
उज्जैन से होकर गुजरती
है। अतः यहाँ के
प्रेक्षागृह का भी विशेष
महत्व रहा है।
यहाँ पाँच यंत्र लगाये गये हैं -- सम्राट यंत्र, नाड़ी वलय यंत्र, दिगंश यंत्र, भित्ति यंत्र एवं शंकु यंत्र है। इन
यंत्रों का सन् 1925 में महाराजा
माधव राव सिंधिया ने मरम्मत करवाया था।
यह
वेधशाला पाँच शहरों दिल्ली, जयपुर, मथुरा, वाराणसी
एवं उज्जैन में बनवाई गई वेधशालाओं में से एक उत्कृष्ट वेधशाला है। उज्जैन को प्राचीन भारत का ग्रीनविच के नाम से जानते है। आज भी इस वेधशाला का उपयोग पंचांग बनाने में किया जाता है। सूर्य घड़ी से प्राप्त स्थानीय समय को वहीं लगी एक सारणी से स्टैण्डर्ड समय में बदल लिया जाता है। वेधशाला में दिगंश यंत्र से ग्रह-नक्षत्रों
के दिगंश प्राप्त किए जाते है। यह वेधशाला पंचांग के साथ-साथ
प्राचीन कलाकृति का भी ज्ञान प्रदान करती है। यह एक उत्तम स्थल है।
वेधशाला
में टेलिस्कोप भी उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से रात्रि के समय आकाश अवलोकन कि सुविधा पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। ग्रहण आदि विशेष घटनाओं का टेलिस्कोप के माध्यम से अवलोकन वेधशाला में करवाया जाता है। सोलर फ़िल्टर वाले टेलिस्कोप से दिन के समय सूर्य और उसके धब्बों को स्पष्ट रुप से देख सकते हैं।
यहीं
से एक छोटी सी पुस्तिका जिसका मूल्य सिर्फ पाँच रुपये था , हमने
खरीदी और सभी यंत्रों की जानकारी इसी से देखकर लिख रहा हूँ। काफी कठिन शब्दावली है इसलिए अनजाने में हुई त्रुटि के लिए पहले से क्षमा मांग लेता हूँ।
सम्राट
यंत्र : इस यंत्र के बीच कि सीढ़ी की दीवारों की ऊपरी सतह पृथ्वी की धुरी के समानांतर होने के कारण रात को दीवारों की ऊपरी सतह की सीध में ध्रुव तारा दिखाई देता है। सीढ़ी की दीवारों के पूर्व और पश्चिम दिशा में समय बतलाने के लिए एक चौथाई गोल भाग बना हुआ है। जिस पर घंटे , मिनट
और मिनट का तीसरा भाग खुदे हुए हैं। जब आकाश में सूर्य चमकता है तब दीवार की छाया पूर्व या पश्चिम दिशा के समय बतलाने वाले किसी स्थान पर पड़ती है। इस निशान पर घंटे , मिनट
आदि की गिनती से उज्जैन का स्थानीय समय ज्ञात होता है। यंत्र के पूर्व और पश्चिम दिशा में लगी समय सारणी के अनुसार मिनट , इस
उज्जैन के समय में जोड़ने से भारतीय मानक समय ज्ञात होता है।
नाडी
वलय यंत्र : धरातल में निर्मित इस यंत्र के उतर दक्षिण दो भाग हैं। छह माह जब तक सूर्य उतरी गोलार्द्ध में रहता है , उतर
का गोल भाग प्रकाशित रहता है तथा दूसरे छह माह जब सूर्य दक्षिण गोलार्द्ध में रहता है , दक्षिण
का गोल भाग प्रकाशित रहता है - यानी
कि सूर्य की धूप इस पर पड़ती है। इन दोनों भागों के बीच में पृथ्वी की धुरी के समानांतर लगी कीलों से उज्जैन का स्थानीय समय ज्ञात होता है। गृह व् नक्षत्र की उतरी व दक्षिणी गोलार्द्ध
में स्थिति जानने के लिए भी इस यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है।
शंकु
यंत्र : क्षितिज वृत्त के धरातल में निर्मित इस चबूतरे के मध्य में एक शंकु लगा हुआ है जिसकी छाया से सात रेखाएं खींची गयी हैं जो बारह राशियों को प्रदर्शित करती हैं। ये रेखाएं 22 दिसंबर को वर्ष का सबसे छोटा दिन , 21 मार्च
एवं 23 सितम्बर दिन रात बराबर तथा 22 जून को वर्ष का सब से बड़ा दिन बतलाती हैं। शंकु की छाया से उन्नतांश भी ज्ञात किये जा सकते हैं। शंकु की छाया दिन की अवधि के घटने -बढ़ने
के साथ घटती बढ़ती रहती है जिससे ये रेखाएं बनी हुई हैं।
वेधशाला
से निपट कर हम वापिस आकर ऑटो में बैठ गए। ऑटो वाला पहले से बहुत उतावला हो रहा था और हमें जल्दी से रेलवे स्टेशन कि और ले गया और लगभग पाँच मिनट में हम उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए। हमारी गाड़ी का समय दो बजे था और अभी ग्यारह ही बजे थे और अभी हमारी गाड़ी आने में काफी समय बाकी था लेकिन रंग पंचमी होने के कारण हम कहीं और नहीं घूम सकते थे। सड़कें सुनसान थी , रेलवे
स्टेशन पर भी भीड़ नगण्य थी और प्लेटफॉर्म
पर मौजूद स्टाल भी लगभग बंद थे। उज्जैन का रेलवे स्टेशन ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन साफ़ सुथरा है । यहाँ सिर्फ 2-3 प्लेटफॉर्म हैं और गाड़ियों कि आवाजाही भी बहुत कम है। हमने पहले से यह तय किया था कि दोपहर का भोजन रेलवे स्टेशन पर ही करेंगे लेकिन यहाँ पर खाने को कुछ नहीं था। सिर्फ एक स्टाल ही खुला था जिस पर खाने के लिए बिस्कुट व चिप्स
के अलावा सिर्फ पोहा था। हमने एक - एक
प्लेट पोहा खाकर और कोल्ड ड्रिंक पीकर पेट भरने की नाकाम कोशिश की।
कभी
इधर उधर घूम कर ,कभी
लेट कर ,कभी
बैठ कर मुश्किल से समय बिताया। मालवा एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंची और हमने अपनी अपनी बर्थ पर जाकर आसन लगा लिया। जैसे ही गाड़ी चली तो यह जिस दिशा से आई थी उसी दिशा में चल दी , शायद
उज्जैन मुख्य लाइन के साइड पर है। अगली सुबह गाड़ी निर्धारित समय पर अम्बाला पहुँच गयी और हम लोग अपने -२ घर
रवाना हो गए। इसके साथ ही मेरा यह यात्रा वृत्रांत संपन्न होता है।
आशा
है शीघ्र ही किसी नए यात्रा संस्मरण को आपके साथ साँझा करूँगा।
धन्यवाद।
वेधशाला |
वेधशाला |
सम्राट यंत्र |
सम्राट यंत्र |
शंकु यंत्र |
दिगंश यंत्र |
नाडी वलय यंत्र |
भित्ति यंत्र |
वेधशाला के साथ बहती क्षिप्रा |
बहुत सुन्दर और सरल ढंग से आपने उज्जैन में जंतर मंतर की यात्रा हमें भी यहीं बैठे करा दी उसके लिए शुक्रिया नरेश जी
ReplyDeleteधन्यवाद पंकज भाई । आप लोगों का प्रोत्साहन मिलता रहे ।
Deleteबढ़िया घुमक्कडी और अच्छी जानकारी नरेश जी।
ReplyDeleteधन्यवाद बीनू भाई उत्साह देने के लिए ।
Deleteयात्रा और वेधशाला की विस्तृत एवम् महत्त्वपूर्ण जानकारी। सूंदर।
ReplyDeleteधन्यवाद रोमेश जी ।
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमुझे तो आपकी पोस्ट से ही पता लगा कि उज्जैन में भी जंतर मंतर है
ReplyDeleteहमें भी उज्जैन जाकर मालूम हुआ था की वहां जंतर मंतर है .समय निकालने के लिए धन्यवाद .
Deleteनरेश जी
ReplyDeleteजंतर मंतर के बारे में अच्छी जानकारी दी है आपने ।
पर सारी के ऊपर से छु मंतर हो गयी
हाँ हाँ किशन जी सही कहा . ये तो काफी लोगों के ऊपर से जाएगी .
Deleteउज्जैन के जंतर मंतर को शायद उतना नाम नही मिला जितना दिल्ली के जंतर मंतर को ! आपने बहुत विस्तृत रूप से इसके बारे में लिखा है , भले ही 5 रूपये वाली किताब से सही ! शानदार यात्रा समापन
ReplyDeleteधन्यवाद योगी जी .समय निकालने के लिए धन्यवाद .
DeleteGood description about jantra mantra. Keep it up-Sehgal Sahib.
ReplyDelete..
थैंक्स my dear .its my pleasure.
Deleteउज्जैन के जन्तर मन्तर की जानकारी और चित्र अच्छे लगे... जब हमारा जाना होगा तब ये पोस्ट काम आएगी .
ReplyDeleteधन्यवाद
धन्यवाद रितेश गुप्ता जी ।
Delete