दक्षिण भारत यात्रा :
अम्बाला से हैदराबाद
सभी यात्राएं उद्देश्यपरक होती
हैं , कोई भी यात्रा बिना उद्देश्य के नहीं होती । एक सनातनी होने के नाते , मेरी
भी काफी समय से इच्छा थी कि पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों, चारों धाम और सिद्ध
शक्तिपीठों के दर्शन का सौभाग्य पा सकूं। इसी सिलसिले में पिछले वर्ष दिसम्बर में
दक्षिण भारत जाने का सौभाग्य मिला । इस यात्रा से पहले तीन धाम और दस ज्योतिर्लिंग
के दर्शन कर चूका था और इस यात्रा से मेरी चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन
की अभिलाषा पूर्ण होने जा रही थी। चूँकि दक्षिण भारत की यात्रा काफी लम्बी दुरी की
यात्रा है ,यहाँ बार –बार तो जाना हो नहीं सकता , इसलिए कोशिश थी कि जितना संभव हो
सके इसमें और भी दर्शनीय स्थलों को जोड़ लिया जाये ।
इस यात्रा की नींव
तो काफी पहले ही पड़ चुकी थी और तैयारी भी तीन चार महीने पहले ही शुरू हो गयी थी। इन्टरनेट
से काफी जानकारी लेने ,कुछ ब्लॉग पढ़ने के बाद यात्रा का एक लेखा जोखा तैयार कर
लिया और उसके हिसाब से सबसे पहले आने -जाने के लिए प्लेन और ट्रेन में रिजर्वेशन
करवा लिया । प्रोग्राम हैदराबाद से शरू कर मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग ,तिरुपति बाला
जी ,कांचीपुरम ,रामेश्वरम ,मदुरै ,कन्याकुमारी होते हुए त्रिवेंन्द्रम तक का था।
जहाँ से हमें वापसी की गाड़ी पकड़नी थी । कुछ इस तरह से तैयार हुआ :
Date
|
Description
|
By
|
||
26-Dec-17
|
Ambala - New Delhi
|
Jan Shatabdi
|
||
26-Dec-17
|
New Delhi -Hyderabad, Night stay @
Hyderabad
|
Air India
|
||
27-Dec-17
|
Sightseeing @ Hyderabad and by noon Dept. to
Srisailam
|
Bus
|
||
27-Dec-17
|
Night stay @ Srisailam
|
|||
28-Dec-17
|
Malika Arjun Darshan & Local
Sightseeing. Dept. To Kurnool
|
Bus
|
||
28-Dec-17
|
Overnight train journey from Kurnool to
Tirupati
|
Train-12766
|
||
29-Dec-17
|
Balaji and Padmavati Darshan, Night stay @
Tirupati
|
|||
30-Dec-17
|
Tirupati To Kanchipuram, Temples visit@
Kanchipuram
|
Bus
|
||
30-Dec-17
|
Overnight train journey for Rameshwaram
|
Train-22661
|
||
31-Dec-17
|
Darshan @ Rameshwaram , A/N train to
Madurai
|
Train-56722
|
||
31-Dec-17
|
Darshan @ Minakshi Temple & night journey to Kanyakumari
|
Train-56700
|
||
01-Jan-18
|
Kanyakumari sights seeing & A/N train
to Trivandrum
|
Train-56716
|
||
01-Jan-18
|
Night stay @ Trivandrum
|
|||
02-Jan-18
|
Padmanabha Swami Temple & local sight
seeing
|
|||
02-Jan-18
|
Dept. for Delhi by evening train
|
Train-12643
|
||
04-Jan-18
|
Evening/night arrival at Delhi and Ambala
|
|||
प्रोग्राम 10 दिन और
10 रात का था । प्रोग्राम के हिसाब से हमें चार रात ही बाहर रुकना था और बाकि सभी
रातें यात्रा करते हुए ट्रेन में ही बीतनी थी। उसी के हिसाब से हैदराबाद , श्रीसैलम
,तिरुपति और त्रिवेंद्रम में रात रुकने के लिए पहले से ही बुकिंग कर ली थी । आने
जाने और ठहरने की सभी बुकिंग हो जाने से निश्चिन्त हो तय तिथि का इंतजार करने लगे ।
समय भी पंख लगाकर उड़ने लगा और आख़िरकार इन्जार की घड़ियाँ समाप्त हुई।
इस यात्रा पर मेरे साथ मेरी पत्नी और चार वर्षीय
बेटा जा रहा था । तय तिथि 26 दिसम्बर 2017 को सुबह जल्दी से तैयार हो गए थे । सारी
पैकिंग एक दिन पहले ही हो चुकी थी । आज हमारी ट्रेन सुबह स्टेशन से 8:40 पर छूटने
वाली थी । हम गाड़ी के तय समय से 15-20 मिनट पहले ही रेलवे स्टेशन पहुँच गए । समय
पर ट्रेन भी आ गयी और हम ट्रेन में सवार होकर यात्रा के पहले पड़ाव नई दिल्ली की और
चल पड़े । नई दिल्ली से शाम 5 बजे हमें हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लेनी
थी । एयर इंडिया की एक सुविधा है की यात्रा से 48 घंटे पहले यात्री अपना PNR नंबर
डाल कर अपना बोर्डिंग पास खुद निकाल सकता है और मनचाही सीट भी खुद सेलेक्ट कर सकता
है । ये सुविधा शायद दूसरी एयरलाइन भी देती होंगी । मैंने भी इसी सुविधा का
इस्तेमाल करते हुए अपने बोर्डिंग पास निकाल लिए और पसंद की सीट भी ले ली । इससे एअरपोर्ट पर
लगने वाला समय भी बचता है ।
दोपहर लगभग 12:30
बजे ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँच
गयी। रेलवे स्टेशन से बाहर आकर सामने थोड़ी ही दुरी पर स्तिथ एयरपोर्ट मेट्रो
स्टेशन चले गए जहाँ से एयरपोर्ट की सीधी मेट्रो मिल जाती है । मेट्रो स्टेशन पर ही
काफी एयरलाइन्स के काउंटर बने हुए हैं जहाँ से आप अपना अपना बोर्डिंग पास दिखाकर
अपनी टिकेट ले सकते हो । आपका बड़ा लगेज भी यहीं जमा हो जाता है और उसकी रसीद भी आपकी
टिकेट पर लगा दी जाती है । हमने भी यहाँ अपना सूटकेस और बैग जमा करवा दिया ,उसकी रसीद
और टिकेट ले ली । अब सामान की चिंता से मुक्त होकर एक छोटे से पिट्ठू बैग के
साथ मेट्रो से इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर चल दिए । हमें वहाँ टर्मिनल
3 पर जाना था। मेट्रो के थोड़ी ही देर के सफर के बाद हम लोग इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल
एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुँच गए । अभी भी हमारी फ्लाइट में दो घंटे से अधिक का
समय बचा था ।
इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र भारत की राजधानी एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का प्रधान
अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र है। यह नई दिल्ली नगर केन्द्र से लगभग 16 कि॰मी॰(10
मील) दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है। भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी
के नाम पर बना यह भारत का व्यस्ततम विमानक्षेत्र है। हवाई अड्डे के नवीनतम
टर्मिनल-3 के चालू हो जाने के बाद से 4 करोड़ 60 लाख यात्री क्षमता तथा वर्ष 2030 तक
की अनुमानित यात्री क्षमता 10 करोड़ के साथ यह भारत के साथ-साथ पूरे दक्षिण एशिया
का सबसे बड़ा और सबसे महत्त्वपूर्ण व्यापार संबंधी विमानन केन्द्र बन गया है। भारत
की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र के
साथ इसके आंकड़े मिलाकर देखें तो ये दोनों दक्षिण एशिया के आधे से अधिक विमान
यातायात को वहन करते हैं। इस विमानक्षेत्र के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट
लिमिटेड (डयल) इसे विश्व का अगला अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांज़िट हब बनाने के प्रयास कर
रहा है।
इंदिरा गांधी
अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र का टर्मिनल-3 बेहद खूबसूरत बना हुआ है । टर्मिनल-3 कला का उत्कृष्ट नमूना एवं एकीकृत भविष्य
टर्मिनल है और विश्व का आठवां सबसे बड़ा यात्री टर्मिनल है। यह दिल्ली शहर से
राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर एक आठ-लेन सड़क द्वारा एवं दिल्ली मेट्रो द्वारा
भली-भांति जुड़ा हुआ है। एक दिन पहले क्रिसमस होने से इसे ख़ूब सजाया भी हुआ था। हमने भी समय का खूब सदुपयोग किया और काफी देर फोटोग्राफी करते रहे। फ्लाइट से
एक घंटा पहले हम अपनी टिकेट चेक करवाकर और अपना सारा सामान एक्स-रे जाँच क्षेत्र से चेक करवाकर टर्मिनल के डिपार्चर सेक्शन की तरफ चले गए । अन्दर बहुत सी ड्यूटी फ्री शॉप्स
हैं जहाँ से आप बड़े बड़े ब्रांड्स के सामान की शॉपिंग कर सकते हैं।
फ्लाइट के तय समय से
लगभग आधा घंटा पहले हमें विमान में जाने दिया गया ।थोड़ी देर बाद ही हम धरती को
छोड़कर आसमान में उड़ रहे थे । हैदराबाद तक जाने लगभग दो घंटे लगे । विमान से बाहर
आने के बाद अपना लगेज वापिस मिलने में काफी समय लग गया । असल में हमारा लगेज काफी
पहले जमा हो गया था तो सबसे बाद में आया । अपना सामान लेने के बाद हम हैदराबाद एयरपोर्ट से
बाहर आ गए । रात हो चुकी थी तो पहले कुछ खाने पीने का दौर चला और फिर बाहर
आकर ओला एप्प से ऑनलाइन टैक्सी बुक की और अपने ठिकाने की और चल दिए। यहाँ हमारी गेस्ट हाउस में पहले से ही बुकिंग
थी । गेस्ट हाउस पहुँचते-2 लगभग रात के दस बज चुके थे।
सुबह से सफ़र में थे इसलिए अब तक काफी थकावट हो चुकी थी इसलिये कमरे पर पहुँच कर
जल्दी से सो गए ।
आज बस इतना ही . अगले
पार्ट में आपको हैदराबाद लेकर चलते हैं तब तक आप इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तस्वीरें देखीये .
विमान से दिल्ली का दृश्य
|
Waiting for next part...
ReplyDeleteधन्यवाद चौहान साहब .
Deleteदक्षिण भारत की यात्रा तो हम जरूर पढ़ेंगे। आजकल मेट्रो वालों ने सामान पहले जमा करवाने की अच्छी सुविधा कर दी है
ReplyDeleteधन्यवाद हर्षिता जी .
Deleteएक अच्छी सीरीज की शुरुआत।
ReplyDeleteधन्यवाद नयन जी .
Deleteधन्यवाद राधा तिवारी जी .
ReplyDeleteNice beginning.
ReplyDeleteधन्यवाद संजीव जी .
Deleteबहुत बढ़िया। अगले भाग का इंतजार
ReplyDeleteधन्यवाद ॐ सैनी भाई जी .
Delete10 दिन में सिर्फ 4 दिन हॉटेल बुकिंग । बाकि दीन ट्रैन में ।यह तो बहुत फ़ास्ट यात्रा हे ।दक्षिण की यात्रा हमे जादा ही रूचि हे एक बार आपके साथ और
ReplyDeleteधन्यवाद नरेंदर जी .
Deleteयात्रा की बढ़िया शुरुआत . अगले पार्ट का इंतजार.
ReplyDeleteधन्यवाद राज़ साहब
Deleteमस्त है ...अगले भाग का इन्तेजार...
ReplyDeleteधन्यवाद दादा
Deleteबढ़िया भूमिका के। साथ अच्छी शुरुआत...itinary बहुत अच्छी लगी.....अब दक्षिण भारत मे मजा आएगा आपके साथ घूम कर
ReplyDeleteधन्यवाद प्रतीक भाई .
Deleteबहुत बढ़िया...जय भोलेनाथ
ReplyDeleteधन्यवाद अनिल भाई ...जय भोले नाथ
ReplyDeleteबहुत शानदार वर्णन आगे की पोस्ट के इंतजार में.. ।।
ReplyDeleteधन्यवाद अंकित जी ,अगली पोस्ट आ चुकी है .
Deleteचलिए सहगल साब , अम्बाला से दिल्ली होते हुए हैदराबाद पहुँच गए और इस बीच इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट भी देख लिया !! बहुत बढ़िया लगा आप चार धाम पूरे कर आये इस यात्रा में
ReplyDeleteधन्यवाद योगी सारस्वत जी .
DeleteNice beginning.
ReplyDeleteThanks..
Deleteचलो जी हम भी चलते ह आप के साथ
ReplyDeleteशानदार सुरुवात
धन्यवाद अशोक शर्मा जी
Deleteयात्रा की तैयारी और दिल्ली हवाई अड्डे तक आने की आपकी ये [पोस्ट बहुत अच्छी रही ....तश्विरे अच्छी लगी...
ReplyDeleteधन्यवाद रितेश गुप्ता जी
Deleteबहुत सुंदर यात्रा वृतांत, ऐसे ही घूमते रहिये और लिखते रहिये।
ReplyDeleteधन्यवाद पंकज शर्मा जी
Deleteमेंने कल ही आपका पेज देखा है ओर जिस तरह से आपने अपनी यात्राओं के अनुभव शेयर किए उससे मुझे लग रहा है मे स्वयं यात्रा कर रहा हु.
ReplyDeleteआपको आगामी यात्राओं के लिए बहुत शुभकामनाये.
Loved your blog, waiting for more blogs.
ReplyDeleteBike Rentals in Hyderabad