माता चिन्तपूर्णी मंदिर- छिन्नमस्तिका देवी ( Mata Chintpurni Temple)
बगुलामुखी मंदिर में दर्शन के बाद हम
सीधा माता चिंतपूर्णी के मंदिर की ओर चल दिये । माता चिंतपूर्णी का मंदिर यहाँ से
लगभग 35 किलोमीटर दूर है ।यही रोड आगे मुबारकपुर ,अम्ब होते हुए ऊना और नंगल की तरफ चली जाती है । बगुलामुखी से चिंतपूर्णी
जाते हुए रास्ते में ब्यास नदी भी मिलती है लेकिन उस समय सर्दी होने के कारण ब्यास
नदी में पानी काफी कम था । ब्यास नदी का पुल लगभग मध्य में पड़ता है यानि इस पुल से
बगलामुखी और माता चिंतपूर्णी के मंदिर लगभग बराबर दुरी पर ही होंगे ।
मन्दिर का गर्भ गृह |