मद्महेश्वर(मध्यमेश्वर)
यात्रा: पार्ट 2 :
रांसी से मद्महेश्वर ( Ransi to Madmaheshwar)
रांसी से मद्महेश्वर (
इस
पोस्ट को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ
क्लिक करें .
पिछली
पोस्ट में आपने पढ़ा की कैसे हम अलग अलग जगह से हरिद्वार में इकठ्ठे हुए और वहाँ से
चलकर दोपहर रांसी गाँव पहुँच गए .रांसी गाँव काफी बड़ा है और मोटर मार्ग यहीं तक
बना है । सांस्कृतिक रूप से भी रांसी काफ़ी समृद्ध है। यहां राकेश्वरी देवी का एक मन्दिर है।
शीतकाल में जब मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद होते हैं तो उनकी डोली ऊखीमठ जाती है।
रास्ते में एक रात्रि के लिए विश्राम रांसी में भी होता है।
L-R(Krishan Arya. Naresh Sehgal,Pardeep Taygi (behind), Eklavay,Sanjay Kaushik,Ravindar Bhatt, Anil |