शिव मंदिर लाखामंडल
पिछले वर्ष जून के महीने लगभग इन्ही दिनों सपरिवार यमुनोत्री –गंगोत्री जाने का प्रोग्राम बना । मैं तो पहले भी एक बार यमुनोत्री – गंगोत्री जा चूका था लेकिन परिवार के साथ इन स्थानों पर यह मेरी पहली यात्रा थी । 2018 की गर्मियों में जब परिवार के साथ बद्रीनाथ जी की यात्रा की थी, तब बच्चे वहाँ जाकर बड़े खुश हुए थे । बड़े –बड़े पहाड़ों, गहरी घाटियों ,सड़क के साथ बहती नदी , जगह-जगह बहते झरने को एकदम पास से देखना उनके लिए बेहद रोमांचकारी था। पूरे सफ़र का सबने खूब आनंद लिया था । ये सब इस सफ़र में भी फिर से देखेंगे , यही सोचकर सभी बेहद उत्साहित थे ।
![]() |
| लाखामंडल मंदिर |
![लाखामंडल मंदिर [लाखामंडल मंदिर]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj9AjIzlR_vovjawdIcYx6aT8f2YoT_E1wXnwBwyEAcmSqHn8zVS65mFm5pVjxnO7NsENu3DHASNqdi2QKcAUhsrbDmznht6kXSAqg_ueyAGHDGT4tST77rLTG8w8reRKJ_f1SOVGvSikix/w640-h360/IMG_20190612_142801.jpg)


